सहस्त्रनाम अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सागर
कोटा।स्मार्ट हलचल|रिद्धि-सिद्धि नगर में आयोजित 151 मण्डलीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। अंतिम दिवस पर प्रातः 6 बजे भगवान जिनेन्द्र का सहस्त्रनाम अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न की गई। विश्व में शांति और सद्भावना की कामना से विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन भी किया गया।
मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र गोधा ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर समाज रत्न की उपाधि से पदम बडला,प्रकाशचंद मेहरूवाला व मनोज जैन जैसवाल को “दानवीर” की उपाधि तथाअशोक सांवला को वीरशिरोमणी की उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। मंत्री पंकज खटोड ने बताया कि पादप्रक्षालन का सौभाग्य मनोज–आशीष जैन जैसवाल परिवार व महा आरती के सौभाग्य श्रावक-श्रेष्ठि पदम जैन–सीता जैन, विनोद–श्रद्धा जैन बनेठा परिवार को प्राप्त हुआ।
ताराचंद बडला ने बताया कि श्रीजी को समोशरण से रथ पर विराजमान कर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बीस बग्गियाँ और चार बैंड दल शामिल रहे। सौधर्म इन्द्र परिवार गजराज पर सवार होकर शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बना। कुबेर, ईशान इन्द्र, माहेन्द्र, सानत्कुमार इन्द्र, चक्रवर्ती श्रीपाल–मैनासुंदरी सहित सभी विशेष पात्रों के परिवार पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर यात्रा में सम्मिलित हुए।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य गुरु माँ 105 विनयश्री माताजी ने कहा कि यह आयोजन रिद्धि-सिद्धि नगर के मूलनायक भगवान चंद्रप्रभु की अनुकम्पा से सानंद संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरु सेवा संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने समर्पण और निष्ठा से इस विधान को सफल बनाया है। यदि युवाओं में ऐसी लगन और श्रद्धा बनी रहेगी तो भगवान महावीर स्वामी का शासन युगों-युगों तक जयवंत रहेगा और जैन ध्वजा सदा फहराती रहेगी।
कार्यक्रम के समापन पर पूज्य माताजी ने समस्त समाजजनों को धर्मवृद्धि का आशीर्वाद देते हुए सभी के जीवन में उन्नति, सद्भाव और शांति की कामना की।इस अवसर पर सकल दि.समाज अध्यक्ष प्रकाश बज, महामंत्री पदम बड़ला, मंदिरअध्यक्ष राजेंद्र गोधा, मंत्री पंकज खटोड, कोषाध्यक्ष ताराचंद बड़ला, पारस कासलीवाल, पारस लुहाड़िया,पारस आदित्य, सेवानिवृत्त न्यायाधीश जितेंद्र कुमार, निर्मल अजमेरा, महावीर बड़ला, राजकुमार पाटनी, नरेंद्र कासलीवाल, अजीत गोधा, वर्धमान कासलीवाल, अनिल मित्तल, मनीष सेठी, संजय लुहाड़िया सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।


