Homeराजस्थानकोटा-बूंदीश्रीमद् भागवत कथा के समापन पर उमड़ा जनसैलाब, विराट हिन्दू सम्मेलन भी...

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर उमड़ा जनसैलाब, विराट हिन्दू सम्मेलन भी हुआ सम्पन्न

स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी क्षेत्र के सेतकोलू गांव के तेजाजी महाराज प्रांगण मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सात दिवसीय कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण एवं विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सेतकोलू तहसील सहित आसपास के गांवों से सकल हिन्दू समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। समापन समारोह में धर्म, संस्कृति और सनातन एकता का संदेश दिया गया। कथा के दौरान पंडाल “जय श्रीकृष्ण” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कथा वाचन भागवत प्रवक्ता रामानंद संत आश्रम हरनावदाशाहजी के संत महामंडलेश्वर अभिराम दास जी त्यागी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने प्रवचनों में धर्म, संस्कार और समाज में एकता पर विशेष जोर दिया। आयोजन की सफलता पर आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों के आयोजन का संकल्प दोहराया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES