बस भिड़ने के बाद गिरती रहीं सवारियां:बच्चों को नहीं पता मां की मौत हो गई; मासूम दर्द से तड़पा तो सीने से लगा लिया
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर हादसे में दो बच्चों की मां की मौत हो गई। एक महिला ने इन बच्चों को संभाला और दुलार किया।हादसे में दो बच्चों की मां की मौत हो गई। एक महिला ने इन बच्चों को संभाला और दुलार किया।बस 100 की स्पीड में थी…बस का कंडक्टर की तरफ वाला हिस्सा जैसे ही ट्रक से भिड़ा….एक-एक कर सवारियां सड़क पर गिरती गई। किसी की मौत हो चुकी थी तो कोई इतना घायल था कि चेहरा भी पहचान नहीं आ रहा था। भरतपुर पुलिस भी नहीं जानती कि जिन महिलाओं ने दम तोड़ा है।ट्रक में घुसी यूपी रोडवेज की बस,5 महिलाओं की मौत:12 लोग घायल; भरतपुर में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, आगे का पूरा हिस्सा खत्म हुआ
हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भरतपुर के हलैना के पास नेशनल हाईवे पर जयपुर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस भीषण सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई। 12 यात्री घायल हो गए हैं।













