स्मार्ट हलचल/ श्री कंवर के जेठुता उम्मेद सिंह शेखावत राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बताया कि स्वर्गीय श्री कंवर के पौत्र अनिरुद्ध सिंह शेखावत और उनकी धर्मपत्नी दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हैं और विदेश में कार्यरत हैं पौत्र देवव्रत सिंह शेखावत एडवोकेट भी विदेश में कार्यरत हैं । तीसरे पौत्र श्री यशवर्धन सिंह शेखावत जयपुर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में उच्च पद पर कार्यरत हैं ।
शोक बैठक में नरपतसिंह राजवी पूर्व केबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ( दतक पुत्र भैरों सिंह शेखावत पूर्व उप राष्ट्रपति ) , वीरेन्द्र सिंह लवेरा श्री राजपालसिंह बनेठी , महेन्द्र सिंह हेतमसर , प्रताप भानु सिंह शेखावत , देवदत्तं सिंह खाचरियावास , दिलीप सिंह शेखावत से नि उप सचिव राजस्थान सरकार , रवीन्द्र सिंह खाचरियावास , लोकेन्द्रसिंह राठौड़ , महाल सिंह शेखावत , प्रहलाद सिंह बिणजारी डॉ योगेन्द्र सिंह शेखावत डॉ किशन सिंह राठौड़ , तनवीर सिंह थाणा , विरमदेव सिंह थाणा , यदुवीर सिंह थाणा ,शंकर सिंह शेखावत ,भंवर सिंह शेखावत तथा अन्य उपस्थित गणमान्य जनों ने श्रीमती श्री कंवर की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रीमती श्री कंवर के पुत्र ठाकुर भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने सबका आभार व्यक्त किया ।