Homeभरतपुरभाजपा नेता बाजियां की दादी के निधन पर शोक सभा आयोजित, जनप्रतिनिधियों,...

भाजपा नेता बाजियां की दादी के निधन पर शोक सभा आयोजित, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने दी श्रद्धांजलि

डेगाना/स्मार्ट हलचल/शुक्रवार को ग्राम बाज्यासर में भाजपा नेता हुक्माराम बाजियां की दादीजी चुका देवी (105) के निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें दिनभर जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने बाजियां के परिवार को ढांढस बंधाया। उनके आवास पर दिनभर लोगों का आना जाना रहा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अर्जुनराम खोजा, अजमेर जिला डिप्टी सीएमएचओ डॉ
रामलाल चौधरी, डॉ रामनिवास बिंदा,
पूर्व सीएमएचओ डॉ मेहराम महिया, सरपंच शिवकरण गोदारा बरना, मुकेश टांडी, रालोपा नेता लक्ष्मणसिंह मुवाल, रामानंद रियाड, मोतीराम मुरावतीया, पवन पुरोहित, उद्घोपति मोडूराम कुंकना, नारायण नेतड, उगमाराम सारण बाजोली, मंडल सदस्य रघुनाथ गोदारा, पार्षद हारून रशीद, प्रकाश कुंकना, भंवरलाल बाजिया, हरदेव बाजियां, रामचंद्र बाजियां, संग्राम बाजियां, पांचूराम, सुखाराम मंडवा सहित अजमेर, नागौर, जयपुर, चुरू, सुजानगढ़, बीकानेर आदि जिलों से बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उनके आवास पर पहुंचे तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES