Homeराजस्थानजयपुरREET-2024 अब 27 व 28 फरवरी को होगी,परीक्षार्थियों को 16 से 19...

REET-2024 अब 27 व 28 फरवरी को होगी,परीक्षार्थियों को 16 से 19 जनवरी तक आवेदन में संशोधन का अवसर

 रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी को होने जा रहा है. इसके लिए कुल 14 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा को लेकर नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है. बोर्ड अब जिलेवार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जुट गया है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को 16 से 19 जनवरी तक आवेदन में संशोधन का अवसर दिया है.

सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा सेंटर्स कम होने के कारण प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जा सकेंगे। इसके लिए जिला कलेक्टर्स को पत्र भेजा गया है। केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक एवं फेस रिकॉग्नाइजेशन कराने का फैसला किया गया है।

14 लाख से ज्यादा आवेदन

लेवल वन के लिए 3,46,009
लेवल 2 के लिए 9,66,738
दोनों लेवल में 1,14,501

रीट 2025 का संभावित टाइम टेबल

27 फरवरी-प्रथम पारी: सुबह 10 से 12:30 बजे : दोनों लेवल
27 फरवरी-द्वितीय पारी: दोपहर 3 से 5:30 बजे : लेवल द्वितीय
28 फरवरी-प्रथम पारी: सुबह 10 से 12:30 बजे : लेवल प्रथम
बोर्ड सचिव ने बताया कि अभी इस संबंध में फैसला नहीं हुआ है, लेकिन विचार किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने क वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में सेंटर्स की संख्या कम है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जाने के फैसले पर विचार किया जा रहा है। 

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में तय किया गया है कि प्रश्न पत्र बॉक्स, प्रश्न पत्र पुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट के कलर भी अलग-अलग होंगे। ताकि प्रश्न पत्र बॉक्स रखने, खोलने एवं वितरण व्यवस्था में कोई गलती नहीं हो

जिला कोषालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की टाइम स्टेम्पिंग वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इनमें दो महिला सुरक्षाकर्मी होंगी

अधिक परीक्षार्थी होने से बदला सेंटर्स का निर्णय

शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में दो दिन पहले हुई रीट-2024 की समीक्षा मीटिंग में जिलों से प्राप्त परीक्षा केंद्रों एवं उनमें बैठाए जाने वाले अभ्यर्थियों को लेकर चर्चा की गई

इसमें परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से जिलों में सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में सेंटर्स की संख्या कम पड़ रही थी। ऐसे में प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जाने का निर्णय किया गया

इससे पहले 2022 में भी ऐसा किया जा चुका है। इसके लिए कलेक्टर्स को पत्र लिखा गया है प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES