होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन ने किया स्वागत
कोटा/ स्मार्ट हलचल/कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के जो कि भारत के व्यापारिक समुदाय का एक शीर्ष निकाय है जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यापार निकाय शामिल हैं जिसमे
अनिल मुन्दडा कोटा जिले के अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं
श्री अनिल मुन्दडा का मनोनयन कैट के राजस्थान के प्रभारी भूपेंद्र साहब , प्रदेश चेयरमैन सुरेश पटोदिया ,प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल , प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गोयल,कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान चैप्टर मनोज गोयल की सहमति से किया गया है इस अवसर पर मनोज गोयल एव राकेश मित्तल ने अनिल मूंदड़ा को माला पहनकर बधाई प्रेषित की एवं तत्काल ही नई कार्यकारिणी बनाने एवं कोटा जिला में वूमेन विंग बनाने की चर्चा की ।
अनिल मुन्दडा जो दी एस एस आई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष कोटा व्यापार महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष वर्तमान में ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन के सलाहकार बोर्ड के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । आज होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन द्वारा अनिल मुन्दडा का अभिनंदन किया गया । होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसके अनिल मुन्दडा जिला अध्यक्ष बने है इनके मनोनीत होने पर कोटा के व्यापार उद्योग जगत ने हर्ष व्यक्त किया है इससे कोटा जिला की व्यापारिक औद्योगिक समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सकेगा । इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया का भी कोटा टूरिज्म विजिट कोटा यादगार स्मारिका में विशेष योगदान देने पर इसके विमोचन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया होटल फेडरेशन आफ कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में अनिल मुन्दडा एवं महासचिव संदीप पाडिया का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहर बंसल कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलौकिक जैन संदीप रुंगठा इंद्रजीत सिंह उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सूर्या राजावत सचिन माहेश्वरी पीयूष जैन नवजोत सिंह सचिव कोशल बंसल शुभम जोशी नदीम अंसारी अंशुल कंजोलिया विशाल जोशी एवं नवदीप सिंह सत्यनारायण कंजोलिया ने स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस अवसर पर अनिल मूंदड़ा ने कहा कि वह कोटा के व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के साथ कोटा के व्यापार उद्योग की समस्याओं के समाधान करने के लिए कार्य करेंगे इस अवसर पर उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ़ कोटा डिवीजन के सभी पदाधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।