Homeभीलवाड़ाएक दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी हेतु बैठक हुई आयोजित

एक दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी हेतु बैठक हुई आयोजित

परमवीर सिंह कटार

स्मार्ट हलचल,आसीन्द|आचार्य श्री महाप्रज्ञ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस में 18 मार्च को होने वाली एक दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की पूर्व तैयारी एव व्यस्था हेतु बैठक आयोजित की गयी बैठक में आगुन्तक अतिथियों एव सहभागी वक्ताओ , श्रोताओ के स्वागत , बैठक व्यवस्था , मंच व्यवस्था , जलपान , ऑनलाइन प्रसारण आदि व्यस्थाओ हेतु समितियों का गठन कर उत्तरदायित्व निर्धारण किया गया|
प्राचार्य डॉ. संकर्षण पंडा ने बताया कि कार्यशाला का विषय भारत के सामाजिक , राजनैतिक, आर्थिक एव शैक्षिक विकास में डिजिटल लर्निंग सिस्टम की भूमिका रखा गया हे| जिसमे प्रदेशभर के कई महाविधालयो के शिक्षाविद,रिसर्च स्कॉलर एव विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे |इस कार्यशाला में प्रदेश के साथ ही गुजरात , महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश के शोधकर्ता शिक्षाविद सहभागिता करेंगे|

इस कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला के समन्वयक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया की वर्तमान समय में सभी क्षेत्रो में डिजिटल लर्निंग सिस्टम की भूमिका को लेकर नित नए आयाम स्थापित हो रहे हे |कॉन्फ्रेंस में वर्तमान समय में डिजिटल लर्निंग की व्यापक सम्भावनाओ पर विभिन्न दृष्टिकोणों से विचार मंथन किया जायेगा|
बैठक में सहसमन्वयक अवनिन्द्र वासुकी व्यास , कन्हैयालाल टेलर, नाथूलाल सेन , राधेश्याम वैष्णव सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -