* उप जिला अस्पताल के लिए पावटा मे जगह नहीं है, का फैलाया जा रहा है झूठा भ्रम *
* पावटा के उप जिला अस्पताल को लाडाकाबास ले जाने के विरोध में उपजिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज
ओमप्रकाश शर्मा
सत्ताइसा क्षेत्र पावटा के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कार्यालय पावटा पर दिया जा रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा *
स्मार्ट हलचल/ पावटा/नेशनल हाईवे 48 पर सर्वश्रेष्ठ लोकेशन पर स्थित राजकीय सीएचसी पावटा को नेशनल हाईवे पर इसकी लोकेशन देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस बजट में उप जिला अस्पताल पावटा में क्रमोन्नत किया गया था। मगर पावटा के इस उप जिला अस्पताल के लिए पावटा मे जगह नहीं है का झूठा भ्रम फैलाकर नेशनल हाईवे 48 पर सर्वश्रेष्ठ लोकेशन से हटाकर अनावश्यक रूप से 6 किलोमीटर दूर लाडाकाबास ग्राम में ले जाने के विरोध में उपजिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज सत्ताइसा क्षेत्र पावटा के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कार्यालय पावटा पर दिया जा रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा। सरकारी कार्यालय खोलने के लिए पावटा मे जगह नहीं है, ये झूठ लंबे समय से फैलाया जा रहा हैं। राजकीय महाविद्यालय पावटा स्वीकृत होने पर भी पावटा मे जगह नहीं है, रास्ता नहीं है का ऐसे ही झूठा भ्रम फैलाया गया था। उस समय सरकारी कॉलेज भी पावटा से ग्राम पंचायत लाडाकाबास ले जाने का प्रयास किया गया था। जिसका कस्बेवासियों द्वारा भारी विरोध किया गया था। इसका विरोध होते ही विराटनगर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्राज गुजर ने पावटा में ही कॉलेज चालू करवा दी थी। आज पावटा में कॉलेज भी चालू है और भवन भी बन रहा हैं। राज्य सरकार ने राजकीय सीएचसी पावटा को क्रमोन्नत कर उप जिला अस्पताल का दर्जा दिया है। मगर अब एक बार फिर पावटा में जगह नहीं है का यही झूठा भ्रम फैलाकर प्रशासन को गुमराह कर राजकीय सीएचसी पावटा जिसे उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है, उसे अब नेशनल हाईवे 48 पर सर्वश्रेष्ठ लोकेशन पर स्थित होने के बाद भी पावटा से 6 किलोमीटर दूर ग्राम लाडाकाबास में अनावश्यक रूप से ले जाने का प्रयास किया जा रहा हैं। प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से आनन फानन में इसके लिए लाडाकाबास में 8 बीघा जमीन भी अलाट कर दी। जैसे ही जमीन अलाट की जानकारी मिली लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और एसडीएम कार्यालय पावटा पर उपजिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज सत्ताइसा क्षेत्र पावटा के ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाकर उप जिला अस्पताल पावटा को लाडाकाबास ग्राम पंचायत में शिफ्ट करने को लेकर भारी विरोध व्यक्त किया जा रहा हैं। एसडीएम कार्यालय पावटा पर आंदोलन कर रहे लोगों का शनिवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता रामनिवास यादव गुढा ने की तथा विरोध व्यक्त किया गया। इस दौरान धरना संयोजक ओपी बायला ने कहा की राजकीय सीएचसी पावटा को राज्य सरकार ने उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया है। पावटा का यह उप जिला अस्पताल सताईशा क्षेत्र की जीवनरेखा है। इसको हम पावटा से अन्यत्र नहीं जाने देंगें। इसके लिए लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और लगातार छः दिनों से आंदोलन, धरना प्रदर्शन कर उपजिला अस्पताल को पावटा मे ही यथावत रखने की मांग कर रहे है। कस्बे के दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सर्वश्रेष्ठ लोकेशन पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा को क्रमोन्नत होकर उपजिला अस्पताल बनने के बाद उसे पावटा से हटाकर अनावश्यक रूप से पावटा से 6 किलोमीटर दूर ग्राम लाडाकाबास में शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में एसडीएम कार्यालय के सामने उपजिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज पावटा सत्ताइसा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को लगातार छट्टे दिन
भी बदस्तुर जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास यादव गुढ़ा ने की। इस दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मेहर सिंह धनकड़, समाजसेवी गणेश सैनी, जिला पार्षद प्रत्याशी राजीव ढहरवाल, रमेश यादव, पण्डित सुरेश शर्मा आदि वक्ताओं ने धरने को अपना समर्थन देते हुए माँग को वाजिब बताया तथा मांग पूरी नहीं होने तक एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। धरना संयोजक ओपी बायला ने कहा की उपजिला अस्पताल सताईशा क्षेत्र की जीवन रेखा है। हम इसे हर हाल में अन्यत्र जाने नहीं देंगें। अपनी वाजिब मांग के लिए हम लगातार आवाज बुलंद कर रहे है। उन्होंने कहा की सरकार से हमारी मांग है की उपजिला अस्पताल को पावटा प्रागपुरा नगरपालिका क्षेत्र में ही रखा जाये। इस दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मेहरसिंह धनकड़, समाजसेवी सुरेश जांगिड़, महेन्द्र वर्मा, महावीर चावला, प्रकाश सिंह, कृष्णा देवी, करतार सिंह, धूनी देवी, बद्री सैनी, जगदीश सैनी, विक्रम गढ़वाल, सविता देवी, माली देवी, धोली देवी, अर्जुन यादव, श्योनाथ सैनी, विष्णु इंदौरिया, गंगा देवी, शहीदा बानो, कमला देवी, रोहिताश गुर्जर, शिवचंद जाट, मुकेश स्वामी, मालीराम गुर्जर, भीमसिंह गढ़वाल, अजय धानका समेत अनेको लोग धरने पर उपस्थित रहे। वहीं विराटनगर से भाजपा विधायक कुलदीप धनकड़ की अध्यक्षता में इस मामले पर विचार के लिए रविवार 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे पंचायत समिति पावटा सभागार में मीटिंग का आयोजन रखा गया है। वहीं उप जिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति ने भी पावटा मे उप जिला अस्पताल नहीं रहने पर आंदोलन के द्वितीय चरण में सोमवार 9 दिसंबर से पावटा के घंटाघर चौक पर धरना देने की घोषणा की है।