भीलवाड़ा । किसानों की दुर्दशा और सरकारी उदासीनता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा साझा की। जिसमे बताया कि कांग्रेस 19 सितंबर को जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। इसके बाद अहिंसा सर्किल से ‘फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत होगी और एक जन अधिकार यात्रा निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल किसानों के फसल मुआवजे तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों समस्याओं को आवाज देगा। कांग्रेस ने इसके लिए पांच सूत्री मांगें तय की हैं –
1,अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा। 2,निलंबित सरपंचों की बहाली 3.ग्राम पंचायतों के परिसीमन में राजनीतिक हस्तक्षेप पर रोक 4.सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की मरम्मत 5.शहरों में सीवरेज की घटिया गुणवत्ता से होने वाले जलभराव का स्थायी समाधान
उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल शर्मा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा – “सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन किसान बेबस हैं। पिछले साल का मुआवजा भी नहीं मिला और इस साल की अतिवृष्टि ने फसलें तबाह कर दीं। हालात ऐसे हैं कि किसान आत्महत्या करने की कगार पर हैं।”