उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज
क़ाछोला 8 मार्च-स्मार्ट हलचल/माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 12 वी बोर्ड की गुरुवार 8 मार्च से भूगोल विषय परीक्षा से आगाज हुआ।उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाओं को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया परीक्षा केंद्र पर 8 मार्च शनिवार से उच्च माध्यमिक स्तर के परीक्षार्थियों को कुमकुम तिलक लगा,गुड़,दही खिलाकर अभिनन्दन किया। केंद्राध्यक्ष नीलम शर्मा,एसीएस हीरा लाल शर्मा,जगदीश मंत्री,परीक्षा प्रभारी नन्द लाल प्रजापत,नाथू लाल सुथार,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,कैलाश चौधरी,कुंदन लाल माली,रामप्यारी मीणा सहित आदि ने किया।
परीक्षा प्रभारी नन्द लाल प्रजापत ने बताया कि धामनिया परीक्षा केंद्र पर उच्च माध्यमिक स्तर के 90 परीक्षार्थी परीक्षाएं दे रहे है। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सू जी काखेड़ा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरगढ़ के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।वही केंद्राध्यक्ष नीलम शर्मा ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए कि परीक्षा में
अनुचित सामग्री के प्रयोग नहीं हों, उत्तर पुस्तिका संग्रहण, प्रश्न पत्र वितरण ,परीक्षा कक्ष में सावधानी,मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर रोक, संबंधित सभी विषयों को लेकर निर्देश दिए।