Homeभीलवाड़ाकांग्रेस ने जहाजपुर से धीरज गुर्जर और आसींद से हगामीलाल मेवाड़ा को...

कांग्रेस ने जहाजपुर से धीरज गुर्जर और आसींद से हगामीलाल मेवाड़ा को बनाया उम्मीदवार, भीलवाड़ा और शाहपुरा सीट पर सस्पेंस बरकरार

वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । मंगलवार को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी की जिसमे चौथी सूची में किसी भी प्रत्याशी का नाम भीलवाड़ा,शाहपुरा, जहाजपुर और आसींद सीट से सामने नही आया । लेकिन देर रात पांचवी सूची में जहाजपुर और आसींद सीट पर प्रत्याशियों के नामो की घोषणा हो गई । लेकिन भीलवाड़ा और शाहपुरा विधानसभा सीट पर सस्पेंस बरकरार है । भीलवाड़ा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री के ओ एस डी लोकेश शर्मा अथवा ओम नारणीवाल को मौका दिया जा सकता है वही शाहपुरा सीट पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है । जहाजपुर से कांग्रेस ने धीरज गुर्जर जबकी आसींद हुरडा विधानसभा सीट से हगामी लाल मेंवाड़ा को उम्मीदवार बनाया है । जिले की सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अब तक पांच प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है वही भाजपा ने 6 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है । कांग्रेस के भीलवाड़ा और शाहपुरा विधानसभा से प्रत्याशियों के नाम का इंतजार है तो वही भाजपा के लिए शाहपुरा से कैलाश मेघवाल को पार्टी से निष्काशित करने के बाद अपना भावी उम्मीदवार उतारना चुनौती बना हुआ है । सूत्रों के अनुसार शाहपुरा सीट पर भाजपा कैलाश मेघवाल से गिले शिकवे दूर कर पुनः मौका दे सकती है । अगर ऐसा नही होता है तो मेघवाल या तो कांग्रेस या फिर निर्दलीय मैदान में उतर सकते है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -