ब्यावर, 21 जुलाई।स्मार्ट हलचल|नगर परिषद ब्यावर की लापरवाही और जनसमस्याओं की अनदेखी के खिलाफ आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्यावर ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर और नारेबाजी के साथ आयुक्त कार्यालय पहुंचे लेकिन आयुक्त की अनुपस्थिति में उन्होंने वहीं धरना प्रारंभ कर दिया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक रांका के नेतृत्व में नगर परिषद की खामियों के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई गई। आयुक्त के छुट्टी पर होने की सूचना मिलते ही कांग्रेसजनों ने आयुक्त कक्ष के बाहर फर्श पर बैठकर धरना दिया। राजस्व अधिकारी विकास कुमावत मौके पर पहुंचे, लेकिन कांग्रेस प्रतिनिधियों ने ज्ञापन देने से इनकार करते हुए उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग की।
धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पारस पंच, पूर्व विधायक माणक डाणी, वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा, एडवोकेट विजय पारीक, एड रामेश्वर मेवाड़ा समेत कई नेताओं ने परिषद प्रशासन की विफलताओं को उजागर किया और शीघ्र समाधान की मांग की।
तहसीलदार हनुत सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शहर की 9 प्रमुख समस्याओं को बिंदुवार प्रस्तुत किया गया –
आवारा पशुओं से मुक्ति
कचरा डिपो हटाने की मांग
चरमराई सफाई व्यवस्था
बंद स्ट्रीट लाइट चालू करवाना
अधूरी सिवरेज लाइन की समस्याएं
RFID कार्ड योजना की असफलता
डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना में अनियमितताएं
क्षतिग्रस्त फेरो ब्लॉक की मरम्मत
डूब क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या
इस बीच जिला कलक्टर कमल राम मीणा स्वयं धरना स्थल पहुंचे और प्रतिनिधियों को चैंबर में बुलाकर ज्ञापन में लिखी समस्याओं को पढ़ा। उन्होंने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि लाइट, सफाई और नंदी गौशाला से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
कलक्टर मीणा ने पट्टा वितरण में हुई अनियमितताओं की जांच करवाने और योग्य आवेदकों को विधिवत पट्टे जारी करने की बात कही। साथ ही सिवरेज, सफाई और अन्य मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें पारस पंच, माणक डाणी, दिनेश शर्मा, सोहन मेवाड़ा, इशिका जैन, विक्रम सोनी, मनीष सांखला, एड मगन सोलंकी, हिमांशु शर्मा, डॉ. अरविंद माथुर, अजय स्वामी, सीपी शर्मा, महेंद्र राणावत, राधिका शर्मा, जयदीप रावत, शैलेश सांखला, शिव जी तुनगरिया, जिनेंद्र शर्मा, और कई अन्य शामिल थे।
पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र तुनगरिया ने बताया कि अगर आगामी 15 दिनों में समाधान नहीं हुआ तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी परिषद प्रशासन की होगी।