Homeराजस्थानजयपुरगुड़ामालानी में कांग्रेस का बूथ एजेंट प्रशिक्षण शिविरः विधानसभा प्रभारी राजूराम गोदारा...

गुड़ामालानी में कांग्रेस का बूथ एजेंट प्रशिक्षण शिविरः विधानसभा प्रभारी राजूराम गोदारा ने कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित

स्मार्ट हलचल|गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का बूथ लेवल एजेंट प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधानसभा प्रभारी राजूराम गोदारा की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।शिविर के दौरान, विधानसभा प्रभारी राजूराम गोदारा ने उपस्थित बूथ एजेंटों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि वे अपने-अपने बूथ के सभी मतदाताओं, जिनके नाम 2002 की वोटर लिस्ट में हैं, उनके फॉर्म भरकर तत्काल बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को जमा कराएं। इसका उद्देश्य निर्वाचन विभाग द्वारा तय की गई तिथि के भीतर सभी मतदाताओं का नाम सुनिश्चित करना है।

एसआईआर पर्यवेक्षक एडवोकेट डालूराम चौधरी ने सभी एजेंटों से अनुरोध किया कि वे निश्चित समय अवधि के अंदर अपने और अपने पड़ोस के वार्ड वासियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग करें। इससे आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

राणा सुरेंद्र सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन अक्सर यह शिकायत मिलती है कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। इस समस्या से बचने के लिए, सभी कार्यकर्ताओं को अपने और अपने वार्ड के लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में बीएलओ की मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम होने से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता रहेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा प्रभारी राजूराम गोदारा, राणा सुरेंद्र सिंह, धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम, गुड़ामालानी के एसआईआर पर्यवेक्षक एडवोकेट डालूराम चौधरी, धोरीमन्ना के एसआईआर पर्यवेक्षक दिनेश कुलदीप, मीटिंग प्रभारी दिनेश पटेल और नगर अध्यक्ष हनुवंत सिंह सहित अन्य नेताओं ने उपस्थित एजेंटों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य नाथाराम सारण, पूर्व सरपंच खुमाराम बेरड़, खारवा सरपंच जवानाराम कलबी, नारणाराम कलबी, किसान नेता हरदाराम, नौखड़ा सरपंच विजय जाखड़, मंडल अध्यक्ष हरखाराम, कैलाश भार्गव, कुम्भाराम प्रजापत, देरामाराम मेघवाल, नानगाराम, बजरंग नेहरा सहित विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ एजेंट और स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES