Homeराजस्थानभरतपुर करौलीकांग्रेस ने बदला 30 साल में प्रत्याशी, निर्दलीय पूर्व भाजपा विधायक भी...

कांग्रेस ने बदला 30 साल में प्रत्याशी, निर्दलीय पूर्व भाजपा विधायक भी मैदान में,Congress candidate, independent

Congress candidate, independent former BJP

कांग्रेस ने बदला 30 साल में प्रत्याशी, भाजपा ने अपने विधायक को उतारा ,,निर्दलीय पूर्व भाजपा विधायक रामचंद्र सुनारीवाल भी मैदान में

स्मार्ट हलचल /रणवीर सिंह चौहान भवानी मंडी डग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने गत 30 वर्षों मैं बदला अपना टिकट भाजपा ने अपने विधायक को किया दोबारा प्रत्याशी घोषित उधर में भाजपा से विधायक रहे रामचंद्र सुनारी वाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा ने डग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है डग विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित एससी के लिए आरक्षित है यहां कांग्रेस ने विगत छह बार से मदनलाल वर्मा को ही चुनाव लड़ाया 6 बार में विधायक वर्मा दो बार जीते तथा चार बार हारे हैं वैसे यह सीट परंपरागत भाजपा की झोली में ही ज्यादा रही है छह बार चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा का विरोध यहां ज्यादा होने से कांग्रेस ने इस बार नए चेहरे चेत राज गहलोत पर दाव लगाया है चेतराज गहलोत ने पिछली बार भी टिकट मांगा था टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय फॉर्म भी भरा था किंतु उसे समय कांग्रेस नेताओं के समझाने पर उन्होंने अपना फार्म वापस ले लिया था उसे समय उनका एक वीडियो भी चर्चित रहा था जो अभी टिकट मिलने तक भी चर्चाओं में था किंतु कांग्रेस आला कमान ने इस बार उन पर भरोसा कर टिकट दिया है भाजपा ने यहां अपने नि वर्तमान विधायक कालूराम मेघवाल को ही पुन मैदान में उतारा है वैसे तो कालूराम मेघवाल सहज सरल स्वभाव के धनी है किंतु भाजपा का कार्यकर्ताओं को उनसे एक ही शिकायत ज्यादा नजर आ रही है कि उनके कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना कम रहा है हालांकि यहां का भाजपा का मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रति निष्ठा वान है आखिर में कार्यकर्ता जो अभी विधायक से कुछ नाराज है पूर्व मुख्यमंत्री तथा उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह के समझाने पर मान जाएंगे वहीं 2013 में भाजपा के प्रत्याशी रहे रामचंद्र सुनारीवाल जो कि उसे समय 50000 मतों से जीते थे 2018 में स्थानीय भाजपा नेताओं की नाराजगी के कारण उनका टिकट काटकर निवर्तमान विधायक कालूराम मेघवाल को टिकट दिया था जिन्होंने इस पर अपनी जीत भी हासिल की इस बार भी पूर्व विधायक सुनारी वाल ने टिकट के लिए अपने दावेदारी की थी किंतु भाजपा ने अपने विधायक को पुनः मैदान में उतारा है पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल ने सोशल मीडिया पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है यदि यदि रामचंद्र सुनारीवाल चुनाव लड़ते हैं तो वह कितना प्रदर्शन कर पाते हैं बरहहाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बार टिकट बदलने के कारण भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -