कांग्रेस प्रत्याशी जोशी ने किए चारभुजानाथ के दर्शन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
:- चुनाव आयोग बना रोड़ा, प्रचार का समय समाप्त होने से कोटड़ी में नहीं हो सका रोड़ शो
स्मार्ट हलचल| कोटड़ी
स्मार्ट हलचल|लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डा सी पी जोशी ने बुधवार को कोटड़ी क्षेत्र का दौरा कर मेंवाड़ का प्रसिद्ध धाम श्रीचारभुजानाथ के यहां मत्था टेक कर चुनाव में जीत की मन्नत तथा क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। प्रत्याशी जोशी के स्वागत में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत कर शुक्रवार को मतदान के दौरान पूरी जिम्मेदारी से काम कर अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का भरोसा दिलाया। वहीं प्रत्याशी जोशी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मतदाताओं को पिछले कांग्रेस काल में लोकसभा सांसद रहते हुए भीलवाड़ा जिले के विकास के द्वार खोलने की उपलब्धियों को जनजन तक पंहुचाने को कहा। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर, कांग्रेस नेता व पंचायत समिति सदस्य बनवारी शर्मा, गुर्जर समाज के अध्यक्ष राम लाल गुर्जर, नवरतन मल पोखरना, सत्यनारायण आचार्य, नरपत सिंह, भगवती लाल गुर्जर, पूर्व उपप्रधान मनीष गुर्जर, देवेन्द्र सिंह आमल्दा, महेन्द्र दर्जी, दीपक टेलर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी डा सी पी जोशी का साफा, माला पहना कर स्वागत किया। उधर, चुनाव आयोग द्वारा बुधवार शाम को 5 बजे बाद रोड़ शो व जनसंपर्क बन्द करने के एलान के चलते कोटड़ी में रोड़ शो नहीं होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा कस्बे में की गई तैयारियां धरी रह गई तथा ग्रामीण इन्तजार ही करते रह गए।