Homeराजस्थानउदयपुर-डूंगरपुरहजारो के जनसमूह के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने भरा...

हजारो के जनसमूह के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने भरा नामांकन,congress candidate nomination

congress candidate nomination

गहलोत सरकार के काम और भीम देवगढ़ के 5 सालो के विकास को लेकर लड़ेंगे चुनाव रावत

पांच सालो भीम देवगढ़ के धार्मिक स्थलों की तस्वीर बदली सुदर्शन सिंह रावत

भीम 03 नवम्बर (महेन्द्र सालवी)

स्मार्ट हलचल/राजसमन्द जिले के भीम विधानसभा में वर्तमान कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने गुरूवार को औपचारिक रूप से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। विधायक रावत ने सर्वप्रथम अपने आवास पर पिता भारतीय वायु सेना के पूर्व अधिकारी पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं मगरा बोर्ड अध्यक्ष डा. लक्षमण सिंह माता पूर्व जिला प्रमुख बसन्त रावत का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद भीम पहुंचकर देव नगरी पाटिया में माँ आशापुरा धाम पर अपना मत्था टेक विजयीश्री का आशीर्वाद लिया। विधायक रावत ने माँ आशापुरा धाम में आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान विधायक रावत ने सम्बोधन से पूर्व पाण्डाल में बैठे विशाल जनसमूह का आशीर्वाद लिया। विधायक रावत ने कहा कि यह विशाल जनसमूह का उत्साह है। यह उत्साह पांच सालो के अशोक गहलोत की सरकार के काम का गहलोत सरकार की गुड गवर्नेंस का पांच सालो के भीम देवगढ़ के विकास गाथा का है।
5 सालो में प्रदेश में भीम देवगढ़ की पहचान बनी
विधायक रावत ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के नेतृत्व में आपके इस बेटे आपके भाई आपके अनुज ने आपने एक ट्रस्टी के रूप में काम किया। उन कामो की बदोलत आज राजसमन्द ही नही, मेवाड़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक विकसित विधानसभा के रूप में पहचान मिली है। आज प्राथमिक माध्यमिक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा चिकित्सा सड़क पेयजल बिजली खेल स्टेडियम आदि के क्षेत्र में जिस प्रकार बेशुमार काम हुआ। आपकी पहचान एक विकसित विधानसभा के नागरिक के रूप में हुने लगी है। नामांकन सभा के दौरान मंच पर ना सिर्फ पार्टी पदाधिकारी बल्कि भीम देवगढ़ के रावत जैन ब्राहमण कलाल टांक गुर्जर राजपूत सालवी रेगर बनजारा काठात मेहरात सहित सभी समाजो के प्रतिनिधी मौजूद रहे नामांकन के बाद पाटिया सर्किट हाऊस पुलिस थाना ट्रक चौराहा तेरा पंथ भवन इन्द्रा चौक जामा मस्जिद मार्ग होते हुए तहसील रोड पहुंचे जहा से विधायक एवं प्रतिनिधी मण्डल ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -