Congress candidate Om Narayaniwal
⇒जनसमपर्क के दौरान नराणीवाल ने गहलोत सरकार की सात गांरटी योजनाओं की जानकारी
⇒लोगों में जनसमपर्क के दौरान काफी उत्साह दिखा।
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ओम नराणीवाल को जनसमपर्क के दौरान भारी समर्थन के साथ साथ जनता द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।आप को बता दे की आज का जन आशीर्वाद कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह वार्ड नं 17,18,20, पार्श्वनाथ कॉलोनी, कांचीपुरम, बसंत विहार, गांधीसागर, विशाल मेगा मार्ट के सामने तथा शाम में वार्ड नं 1,2,3,4 बजरंग चौराहे से शुरू होकर पुर में जन सम्पर्क किया ।
जहाँ कांग्रेस सरकार की लाभकारी योजनाओं के प्रति लोगों में काफी उत्साह नजर आया।
जनसमपर्क के दौरान नराणीवाल ने गहलोत सरकार की सात गांरटी योजनाओं की जानकारी दी। लोगों ने विश्वास दिलाया कि वो राजस्थान में इस बार पुनः कांग्रेस की सरकार को रिपीट करेंगे। लोगों में जनसमपर्क के दौरान काफी उत्साह दिखा।
नराणीवाल ने जनसपंर्क कर विकास के मुद्दों पर जीत के लिए क्षेत्र वासियों से वोट मांगे। लोगों ने नराणीवाल को मालाओं से लाद दिया।
नराणीवाल ने शहर में विकास के मुद्दों पर चर्चा की।अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि जिस तरह से कोरोना काल मे गहलोत सरकार ने आम जनता के लिए जनहित के कार्य किये है उसके कारण ही महामारी से निजात मिली है। चिरंजीवी योजना,खाद्य सुरक्षा,बिजली बिल में छूट योजनाओं से गरीब तबके को जिस तरह से सहयोग मिला है। वो सरकार पुनः आने पर मिलता रहेगा।
जनसंपर्क के दौरान बलविंदर गिल,अक्षय त्रिपाठी, महेश सोनी, मंजू पोखरना, गजराज विश्नोई, अविचल व्यास,जितेंद्र राजावत, धर्मेद्र पारीक, राधेश्याम गुर्जर, राधेश्याम भड़ाना,मोहम्मद अख्तर, जितेन्द्र दरयानी, गोविंद गुर्जर, नरेश काबरा, मुकेश त्रिवेदी मौजूद रहे।