Homeभरतपुरलोकसभा आमचुनाव 2024 कॉग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव 51 हजार 983 मतों से...

लोकसभा आमचुनाव 2024 कॉग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव 51 हजार 983 मतों से विजयी हुई


स्मार्ट हलचल।भरतपुर लोकसभा आम चुनाव की मतगणना मंगलवार को एमएसजे कॉलेज में कडी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई, संसदीय क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1127557 वैध मतों में से इन्डियन नेषनल कॉग्रेस प्रत्याषी संजना जाटव 579890 मत प्राप्त कर 51 हजार 983 मतों से विजयी हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 579890, भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 527907, बसपा की प्रत्याशी अंजिला जाटव को 9508, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 5119, पुरूषोत्तम को 2747, पुष्पेन्द्र कुमार को 2386 और नोटा को 5443 वोट मिले। उन्होंने बताया कि 19164 पोस्टल/ईटीपीबीएस मत पडे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 7082, भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 8638, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 210, नर्दलीयों में अनिता को 92, पुरूषोत्तम लाल 17, पुष्पेन्द्र कुमार को 12 तथा नोटा पर 99 मत मिले तथा 3014 वोट निरस्त हो गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभावार कठूमर में कुल 126016 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 66271, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 57429, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 667, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 541, पुरूषोत्तम को 297, पुष्पेन्द्र कुमार को 257 और नोटा को 554 वोट मिले।
कामां में कुल 168618 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 105596, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 59428, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 1348, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 803, पुरूषोत्तम को 385, पुष्पेन्द्र कुमार को 322 और नोटा को 736 वोट मिले।
नगर में कुल 147137 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 80471, भाजपा प्रत्याशीे रामस्वरूप कोली को 63905, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 852 को मत मिले।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES