दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने शुक्रवार को चौमहला क्षेत्र के करीब एक दर्जन गावों का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने शुक्रवार को सुनारी, कछनारा,रामपुरा, चाड़ा, कुमठिया,बर्दियाबिरजी,तलावली,उन्हेल, किटीया, पाडलिया,कुंडला,रावणगुराड़ी आदि गावो में मतदाताओं से जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की,जगह जगह उर्मिला भाया का भव्य स्वागत किया गया,इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा,स्नेहलता ,अशोक भंडारी,संजय तरसिंग, ओम प्रकाश तिवारी, भगवान सिंह, सोनू जैन,केसर सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता साथ रहे।













