रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी|स्मार्ट हलचल|राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जा रही है।
राजस्थान में लगभग सभी जिलों में ये कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अंता उप चुनाव को देखते हुए बारां और झालावाड़ जिले में ये काम रूका हुआ था।
ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता अख़्तर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जिलों में संगठन सृजन अभियान का कार्य शुरू हो गया है इस के अंतर्गत झालावाड़ जिले कि डग विधानसभा में अभियान के प्रभारी श्री राव दान सिंह , ने भवानी मंडी नगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नये जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की।
इस दौरान डग विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पांच पांच के ग्रुप में प्रभारी को अपनी राय व्यक्त की।
गत रात्रि को इस संबंध में बैठक आयोजित की गई थी।
जिसमें प्रमुख रूप से डग के दोनों ब्लाक अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार एवं नरेन्द्र सिंह प्रतिहार के अलावा जिला अध्यक्ष के दावेदार, वर्तमान जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर,खानपूर विधायक सुरेश गुर्जर, विरेन्द्र सिंह झाला, पूर्व चैयरमेन मनिष शुक्ला, आदि भी मौजूद रहे।
भवानी मंडी नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बैठक में विधानसभा के सभी क्षेत्रों डग,चोहमेला,भिलवाडी,गरनावद, पिपलिया,छतरपूरा, पगारिया,करावन, मिश्रोली आदि क्षेत्रों से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में सह प्रभारी राखी गौतम, जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर,पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, स्नेहलता आर्य, विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, राम लाल चौहान,प्रदेश सचिव चंद्र सिंह राणा, सिद्दीक भाई ग़ौरी,पूर्व चेयरमैन मुबारिक मंसूरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल मीणा, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश करावन, धर्मराज मेहरा,रोड सिंह कुंडीखेडा, संगठन मंत्री कालु लाल सालेचा, पंचायती राज जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान, व सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


