Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसऊद सईदी को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर पायलट की चली

सऊद सईदी को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर पायलट की चली

जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी तो कई जिलाध्यक्ष की रेस से हुये बाहर

स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के पद पर सऊद सईदी को मनोनीत करने पर टोंक जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई।टोंक जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लि के आमसभा डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया की सऊद सईदी टोंक जिले के युवा कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय एवं एक्टिव जिलाध्यक्ष रहे थे जिनके कार्यकाल में युवा कांग्रेस का संगठन बहुत मजबूत एवं सक्रिय रहा था। जिलाध्यक्ष पद पर सऊद सईदी की घोषणा होने पर सम्पूर्ण टोंक जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई देने का तांता लग गया।इस अवसर पर खुशी व्यक्त करने वालो में जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट,मोतीलाल मेहरा चेयरमैन, बंसतीलाल चौधरी एडवोकेट,पूर्व सरपंच रामकिशन चौधरी,पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल व्यास,ताराचंद मुंदड़ा, पदम अजमेरा,शिवकिशन चौधरी, प्रेम चंद नारद,गोविन्द व्यास,युवा नेता अविनाश पारीक,टोंक जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लि के आमसभा डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, चंद्र प्रकाश मेवाडा,नीरज मीणा, विजय पारीक एडवोकेट,पंकज कुमार एडवोकेट,दामोदर खंडेलवाल, मेघराज चौधरी,सोहनलाल,परशुराम मीणा, मुकेश नामा,रामदयाल मीणा, लालचंद शर्मा,सरीफ पटवा,धनराज साहू,हेमराज मीणा,शिशुपाल मीणा, हंसराज चौधरी,कैलाश माली,राम फूल काका,गोवर्धन कीर,बद्रीलाल कीर,विकास देवतवाल,संजय रेगर, सहित हजारों श्रेष्ठ व वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES