दिनेश लेखी
अलवर। स्मार्ट हलचल/जिला कांग्रेस पार्टी अलवर के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कस्बा निवासी राकेश कुमार शर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर का जिला सचिव नियुक्त किया है।जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि पिछले 5 साल से लगातार कांग्रेस पार्टी में समर्पण एवं सक्रियता को देखते हुए जिला सचिव पद पर नियुक्ति की है। और निर्देशित किया है कि कांग्रेस की रीति-नीति एवं सिद्वान्तो में पूर्ण आस्था रखते हुए जिला स्तर पर पार्टी सगंठन को मजबूती प्रदान करते हुये अपने दायित्व का निर्वहन करेगें।
नवनियुक्त राकेश शर्मा ने कहा कि मैं पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता एवं सक्रियता से कार्य करूंगा।
इनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के लोगों मैं खुशी की लहर है लोगों ने सोशल मीडिया एवं दुरभाष पर बधाई दी।
इस नियुक्ति के दौरान पूर्व विधायक जौहरी लाल मीना, घनश्याम शर्मा, शिब्बो राम गुर्जर, मनीष शर्मा, ताहिर खांन, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे।