बूंदी-स्मार्ट हलचल|शहर के – लंका गेट रोड स्थित पुरानी धान मंडी यार्ड में आज कांग्रेस के किसान ललकार रैली का आयोजन हुआ । कांग्रेस नेताओं ने घरों में लगने वाले स्मार्ट मीटर के खिलाफ, किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देने को लेकर इस रैली का आयोजन किया ।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि – प्रदेश में घरों में औ जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं उनका हम विरोध करते हैं स्मार्ट मीटर लगने से आमजन और किसानों – पर विद्युत का बहुत बड़ा भार पड़ेगा जिसको प्रदेशवासी सहन नहीं कर पाएंगे । इस वर्ष अतिवृष्टि के चलते पुरे जिले में किसानों की फसले बरबाद हो चुकि है। सरकार फसल खराबे का मुआवजा जल्द से जल्द दे। मंच पर मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री टीकाराम जुली, कांग्रेस जिला अध्यक्ष, केपाटन विधायक सीएल प्रेमी, हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, जिला प्रमुख चंद्रावती कँवर, सत्येश शर्मा, नइमुद्दीन गुड्डू, ने सम्बोधित किया।
स्मार्ट मीटर के विरोध में भानुप्रताप सिंह, नैनवा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज मीणा, हिण्डोली लक्मण बैरवा, बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष रामकिरण मीणा, तालेडा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, के पाटन ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, नैंनक राम, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, समृद्ध शर्मा, संदीप पुरोहित, भारत सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे । संचालन दिनेश शर्मा ने किया ।


