कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूरतराम गुर्जर बीजेपी में हुए शामिल-
स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
सुनेल 21अप्रेल
स्मार्ट हलचल/राजस्थान गुर्जर महासभा संभागीय संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सूरत राम गुर्जर कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं साथ ही गुर्जर समाज में पकड़ होने की वजह से अपना प्रभावी नियंत्रण रखते हैं। कांग्रेस पार्टी की उपेक्षा के चलते एवं बीजेपी में सकारात्मक रुख देखते हुए उनके द्वारा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की गई। जिससे झालावाड़ जिले में भाजपा को सम्बल मिलेगा तथा तथा पार्टी में मजबूती भी आएगी। चित्तौड़गढ़ लोकसभा के सांसद प्रत्याशी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह जोधा द्वारा गुर्जर को बीजेपी का दुपट्टा ओड़ा कर सदस्यता ग्रहण करवाई गई तथा भाजपा में आने पर हार्दिक बधाई दी गई।
यह कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, पूर्व विधायक कपासन बद्रीलाल जाट, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी रामसुख गुर्जर, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक वृद्धिचंद्र गुर्जर, सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक श्रीचंद्र गुर्जर एवं शेखर शर्मा सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ।