नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/आज AICC महासचिव सचिन पायलट 40 से 50 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली से श्री बाबू महाराज के वार्षिक मेले एवं शहीद स्व.अनयसिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम व विशाल किसान सम्मेलन में सिकन्दर (नाहिडा), महवा जाते समय मण्डावर में भूडा मोड़ पर पायलट समर्थक जीतू गुर्जर मंडावर के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया व सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए इस दौरान दीपक शर्मा,सज्जन गुर्जर,महेंद्र मीणा,राजेश सैनी, सुभाष अवस्थी,संजय गुर्जर, धनीराम मीणा,चेतराम मीणा, रोहित गुर्जर,हेमू आकोदा, रविन्द्र शर्मा आदी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस दौरान काफिले में सचिन पायलट के साथ दौसा सांसद मुरारीलाल मीना,भरतपुर सांसद श्रीमती संजना जाटव,राजगढ़ विधायक मांगीलाल मीणा मौजूद रहे