अजीम खान चिनायटा
करौली/स्मार्ट हलचल,करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा ने अपने टीम के साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्म दिवस पर जय कृष्णा क्लब जी.डी. कॉलेज के सामने अलवर पहुंच कर रक्तदान शिविर में रक्तदान कर जूली को पुष्प गुच्छ तथा माला साफा भेंट करने के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी एवं उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और ईमानदारी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रही है। पहले एसआईआर होती थी, तब हमें पता नहीं चलता था। जो गलत नाम है वो कटने चाहिए। लेकिन, जो जायज ना है, वो नहीं कटने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब, दलित, आदिवासी, बुजुर्ग किसी भी कारण से अपने अधिकार से वंचित न हो।भाजपा सरकार धर्म के नाम पर लोगों में नफरत फैलाने का कार्य कर रही है जिससे देश खोखला होता जा रहा है। भाजपा आपस में लड़वाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है। किसानों के साथ युवाओं का कांग्रेस की ओर रुझान बढ़ गया है। इस दौरान कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा, समंदर माली, डॉ बुधराम बैरवा सतनारायण जोशी,अभिषेक शर्मा,नांगल पहाड़ी, मुकेश सेन, थानसिंह बैरवा नारोली डांग, सुभाष बैरवा, मोहन मीणा, रामप्रसाद बैरवा,चेतन प्रजापति सहित कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया।


