स्मार्ट हलचल /रणवीर सिंह चौहान भवानीमंडी
भवानी मंडी ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 58वी पुण्यतिथि पर दो मिनट का मोन रखकर व उन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड सिंह परमार ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर बोलते हुए बताया कि केसे ताशकंद समझौता के दौरान रात को ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, वे एक महान नेता थे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तौलिया ने शास्त्री जी को विनम्र, दृढ़, सहिष्णु, एवं जबरदस्त आंतरिक शक्ति वाला बताया।
जन अभाव अभियोग के पूर्व सदस्य राजेश करावन ने उन्हें एक महान नेता बताया कृषि क्रांति का जनक कहा, ब्लाक संगठन मंत्री कालु लाल सालेचा ने शास्त्री जी के बारे में जानकारी दी कि हमारे देश के महान नेता थे उन्होंने ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था।
इस अवसर पर उपस्थित पार्षद हकीम खान, राजिक अंसारी, ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आनंद काला, ब्लाक उपाध्यक्ष चैन सिंह सिसौदिया, ब्लाक महासचिव गणेश सालेचा, वरिष्ठ नेता विजय नाहर, पूर्व सरपंच उमराव सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोरावर सिंह गुराडी ,शितल जैन,हसीब चौधरी , प्रबल जैन , अक्षय जैन सतीश पोरवाल
आदि उपस्थित रहे