Homeराष्ट्रीय30 अगस्त कुमारी सैलजा के नेतृत्व में बरवाला में निकाली जाएगी ‘कांग्रेस...

30 अगस्त कुमारी सैलजा के नेतृत्व में बरवाला में निकाली जाएगी ‘कांग्रेस संदेश यात्रा : कृष्ण सातरोड़

बरवाला में कृष्ण सातरोड़ संभालेंगे जन संदेश यात्रा के आयोजन की कमान 
(नवप्रीत कौर
हरियाणा/ हिसार):स्मार्ट हलचल/कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं राहुल गांधी के निर्देशानुसार बहन कुमारी सैलजा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में निकाली जा रही ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ आगामी 30 अगस्त को बरवाला पहुंचेगी। बरवाला में यह यात्रा सायं 4 बजे विशाल योग आश्रम से शुरू होकर बरवाला के अग्रसैन चौक तक पहुंचेगी। यह जानकारी आज युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बरवाला में ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ के आयोजक कृष्ण सातरोड़ ने बरवाला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
कृष्ण सातरोड़ ने बताया कि ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ के माध्यम से बरवाला की जनता को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा कि किस प्रकार से इस सरकार ने जनता के हितों को कुचला है और हर वर्ग के साथ मनमानी व तानाशाही की है। इसके साथ ही जन संदेश यात्रा कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बरवाला के आमजन तक पहुंचाने का काम करेगी। कृष्ण सातरोड़ ने बताया कि बरवाला में कांग्रेस जन संदेश यात्रा के आयोजन की जिम्मेवारी उन्होंने ली है और इस यात्रा में हजारों की संख्या में बरवाला हलके के कोने-कोने लोगों को शामिल करके इसे जबरदस्त सफल बनाने का काम किया जाएगा। प्रदेश में जहां-जहां भी बहन कुमारी सैलजा की यह यात्रा गई है वहां इसे लोगों का भरपूर समर्थन मिला है और लोगों का कांग्रेस पार्टी की ओर रुझान और अधिक बढ़ा है। यह संदेश यात्रा हरियाणा में बड़ा राजनीतिक बदलाव लाने का काम करेगी।
कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि बरवाला में कुमारी सैलजा की ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इसमें भारी संख्या में पूरे बरवाला हलके से लोग पहुंचेंगे। यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है हलके में घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बरवाला हलके में कांग्रेस की संदेश यात्रा जबरदसत सफल होगी।
dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES