अल्पसंख्यक विभाग करौली के जिला प्रभारी मुकीम खान रहे उपस्थित
करौली/ स्मार्ट हलचल|कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग करौली के जिला प्रभारी के निजी सहायक अजीम खान चिनायटा ने बताया कि करौली में संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग करौली के जिला प्रभारी मुकीम खान उपस्थित रहे। इस बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के बायोडाटा लिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग करौली जिला प्रभारी मुकीम खान, जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव, हिंडौन विधायक अनीता जाटव, करौली पूर्व विधायक लाखन सिंह कटकड, हिंडौन शहर वक्फ कमेटी सदर बब्बू भाई, एजाज अहमद ब्लॉक अध्यक्ष हिंडौन, कृपाल मीणा आमिर कुरैशी रफीक शाह पूर्व डायरेक्टर,एड मुगनी, सोनू अली हाडौली, निजामुद्दीन पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, रफीक ताज, अबरार काजी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग हाजी इलियास युसूफ सैफी रिजवान पार्षद खलील ट्रेलर सुभान खान एवं समस्त पदाधिकारीगण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


