भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता और इस्पात व्यापारी ओम नाराणीवाल के दो गोदाम, घर और ऑफिस पर जीएसटी टीम ने रेड मारी जहां आवश्यक दस्तवाजो के अलावा स्टोक की जांच पड़ताल की गई । 6 सदस्य टीम ने जब कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी तो शहर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया । जीएसटी चोरी के शक में डीजीजीआई ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया । घंटो तक टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चला । टीम ने नाराणीवाल के चारभुजा और कामधेनु गोदाम पर रेड मारी । वही खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा । अधिक जानकारी के लिए मीडिया ने जीएसटी टीम से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन जांच पड़ताल जारी होने के कारण संपर्क नही हो सका । आपको बता दे डीजीजीआई ने भीलवाड़ा सहित जयपुर,सीकर, उदयपुर में स्क्रैप कारोबारियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है जहां से 700 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी है ।