मांगरोल.स्मार्ट हलचल|आज मांगरोल व ईश्वरपूरा मे कांग्रेस की एक आवश्यक संघठनात्मक बैठक का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अथिति विधानसभा प्रभारी चंद्रसिंह राणा रहे | कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज नागर ने बताया की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मीटिंग का आयोजन किया गया है मीटिंग में कश्मीर में मारे गये निर्दोष भारतीयों के लिए 2 मिनट का मोन रखा गया और इस कायरता पूर्ण हमले की निंदा की | पूर्व चेयरमेन कौशल सुमन ने इस घटना को पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया और ईट का जवाब पत्थर से देने की बात कही | मीटिंग में ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा मण्डल अध्यक्ष महावीर पांचाल, डा mi खान, सत्यनारायण चौधरी, यूथ लीडर प्रमोद जैन टीटू, मांगरोल चुनाव प्रभारी स्वतंत्रत जैन, ईश्वर पूरा मण्डल अध्यक्ष कौशल चौधरी, हिमांशु मुकाती,रामावतार गावड़ी, भूपेंद्र दाधीच हिमांशु चौरसिया, राजेंद्र सुमन,जीतू पाराशर, सत्यवीर आदि मौजूद