Homeभीलवाड़ाजे ए वाई एस के संगठन ने कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हगामी...

जे ए वाई एस के संगठन ने कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हगामी लाल मेवाड़ा को दिया अपना समर्थन,congress party support

congress party support

स्मार्ट हलचल, परमवीर सिंह कटार

आसींद
युवा संगठन जे ए वाई एस ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा के आवास पर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा को अपना समर्थन दिया जे ए वाईएस के अध्यक्ष सोनू चौहान ने बताया कि आसींद ब्लॉक के समस्त जे ए वाई ए एस संगठन के लगभग 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है तथा बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हगामीलाल मेवाड़ा के समर्थन में तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करेंगे वही इस अवसर पर सोनू चौहान जेएश जिला अध्यक्ष , सुरेश थारेला, गौरी शंकर, सुखदेव, प्रभु लाल, कैलाश, नारायण, माधव, कन्हैयालाल, श्रवण, नरेंद्र, पोखर गुर्जर, अंशुमान सहित जेएवाईस संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -