Homeभरतपुरयूथ कांग्रेस ने अग्नि वीर कानून को वापस लेने के लिए हिंडौन...

यूथ कांग्रेस ने अग्नि वीर कानून को वापस लेने के लिए हिंडौन में निकाली बाइक रैली

 अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/स्मार्ट हलचल/यूथ कांग्रेस जिला टीम एवं लोकसभा प्रभारी उदयसिंह गुर्जर, जिला प्रभारी रविन्द्र मौर्य चुनाव प्रबंधन, इमरान खान, जयपाल सिंह, शिवसिंह के नेतृत्व में तानाशाही बीजेपी सरकार के द्वारा युवा पीढ़ी ने बेरोजगारी एवं अग्नि वीर कानून को वापस लेने के एवज में करौली जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा हिण्डौन सिटी में पीजी कालेज से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक हजारों की तादाद में बाईक रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य- घनश्याम मीना इरनिया , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दानसिंह खेडिया, एनएसयूआई पूर्व प्रदेश महासचिव,एनएसयूआई कार्यकर्ता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश झारेडा, विनोद आगर्री , राकेश मेड़कापुरा, वितेश खेडिया, बृजेश गंढी, दिनेश जाटव इरनिया एवं आदि संगठनों के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES