विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (India alliance of opposition parties)की आज बड़ी वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Congress president Mallikarjun Kharge) को गठबंधन का भी अध्यक्ष बनाया गया। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को गठबंधन के संयोजक का पद ऑफर हुआ जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। संयोजक पद के प्रस्ताव पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। नीतीश के इनकार करने के बाद उनकी पार्टी ने गेंद कांग्रेस के पाले में फेंक दी। जदयू लीडर संजय झा (JDU leader Sanjay Jha)ने कहा कि संजोयक का पद तो कांग्रेस को अपने पास रखना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया,Congress president Mallikarjun Kharge
बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस(Trinamool Congress), उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और समाजवादी पार्टी के नेता बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों के मुताबिक, खरगे को ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाने पर आम सहमति बनी है. हालांकि अभी भी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. सूत्रों ने यह भी कहा कि नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल अध्यक्ष नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाने का भी फैसला किया, लेकिन अंतिम फैसला उन पार्टियों से परामर्श करने के बाद लिया जाएगा, जिनके प्रतिनिधि बैठक में मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार खुद इस पद के लिए इच्छुक नहीं दिखाई दिए हैं. इसका कारण क्या है, यह तो नीतीश कुमार ही बता पाएंगे.विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया आने लगी है। असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग करे या ना करे इससे हमें क्या फर्क पड़ता है। हमें तो चुनाव लड़ना और जीतना है। उनको जो करना है करने दीजिए।’ गौरतलब है कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाया है जिसका मुख्य लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा दल को सत्ता में आने से रोकना है। हालांकि, आज की बैठक में जिस तरह से ममता, ठाकरे और अखिलेश दूर रहे उससे कई सवाल खड़े होते हैं। साथ ही नीतीश के संयोजक का पद ठुकराने से भी गठबंधन की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। अब देखना होगा कि इंडिया का संयोजक पद किस नेता को मिलता है।