बानसूर। स्मार्ट हलचल|नारायणपुर में खाद वितरण में अव्यवस्था और खुले में संचालित मीट दुकानों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। राजेश बागड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए दोनों मामलों में तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि क्षेत्र में पर्याप्त खाद उपलब्ध होने के बावजूद वितरण प्रक्रिया अव्यवस्थित है। कई किसानों को निर्धारित मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही, जबकि कुछ लोगों को परिचय के आधार पर अधिक कट्टे दिए जा रहे हैं। कांग्रेस ने खुले में चल रही मीट दुकानों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि बिना मानक व स्वच्छता के मांस बिक्री से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने अवैध दुकानों को तुरंत बंद कराने की मांग की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र रैगर, रामस्वरूप मुक्कड़, महेश पोसवाल, कमलेश चौहान, गिरवर शेखावत, महिपाल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।


