भीलवाड़ा । लंबे अरसे के बाद ऑल कंडिया कांग्रेस कमिटी ने राजस्थान में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है । भीलवाड़ा में जो अटकले अलग अलग नामों पर चल रही थी उन पर भी विराम लग गया । जो संशय इतने दिनो से बना हुआ था की भीलवाड़ा में किसको कांग्रेस की कमान मिलेंगी उस पर से भी पर्दा उठ गया है । राष्ट्रीय कांग्रेस ने शनिवार शाम प्रदेश में 32 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है । सूची में भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का भी नाम है । भीलवाड़ा शहर में शिवराम खटीक को जिला अध्यक्ष बनाया है जबकी ग्रामीण के लिए रामलाल जाट पर राष्ट्रीय कांग्रेस ने भरोसा जताया है ।


