प्रहलाद गुंजल ने ली स्टेशन मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक
कोटा : स्मार्ट हलचल|देश व प्रदेश की सरकारों की विफलताओं को लेकर आगामी दस सितंबर को निकलने वाली कांग्रेस की विशाल रैली की तैयारियां तेज हो गई हैं । प्रदर्शन को लेकर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल शहरभर में विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक कमेटियों व सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठके ले रहे हैं। इसी क्रम मे बुधवार को स्टेशन मण्डल की बैठक ली । बैठक मे शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी भी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रहलाद गुंजल ने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की सरकार बने हुए लगभग पौने दो वर्ष हो चुके हैं वहीं केंद्र की सरकार को बने 11 वर्ष का समय हो चुका हैं। परंतु देश व प्रदेश में आमजन को सरकार होने का एहसास ही नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारों को आमजन की तकलीफ से कोई सरोकार नही है, वह तो किसी भी तरह सत्ता पर काबिज रहना चाहती हैं।
प्रहलाद गुंजल ने कहा कि प्रजातंत्र में विरोधी दलों के पास जनहित को लेकर सड़को पर आने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। कभी राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि जब सड़के सूनी होती है तो संसद आवारा होती है। विरोध को दबाकर भारत की संसद में बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी का वोट चोरी का आरोप कोई साधारण बात नहीं है डेमोक्रेसी की सारी व्यवस्था जनता के भरोसे पर टिकी हुई है और जनता अपना भरोसा पांच साल में वोट के रूप में प्रकट करती है। सत्ता के बूते आप जनता के विश्वास को भी हथिया लो, कब्जा कर लो तो मैं समझता हूं इससे बड़ा प्रजातंत्र का खून कोई और हो नहीं सकता। गुंजल ने कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, स्मार्ट मीटर, अतिवृष्टि व बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओ, व वोट चोरी को लेकर होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस का कार्यकर्ता उत्साहित हैं। दस सितंबर की रैली सरकार को बेचैन कर देगी।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार केंद्रीय चुनाव में नहीं राज्यों के चुनाव में भी किस प्रकार वोट चोरी कर रही है इसका सबूत राहुल गांधी जी ने सबके सामने ला दिया है। रैली को लेकर कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने अपने वार्डो मे लोगो से संपर्क कर रहा हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आमजन से संपर्क बढ़ाने का आव्हान किया।
बैठक मे मंडल अध्यक्ष, शहर जिला कार्यकारणी के पदाधिकारीयो सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।