सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्मार्ट हलचल|शुक्रवार 18 जुलाई को राजगढ़ में पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ मीटिंग का आयोजन लुहारीवाला भवन में किया गया। इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्मार्ट मीटरों के विरोध में जनता का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा और सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने की।
डॉ. कृष्णा पूनिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटरों के नाम पर आम आदमी को ठगा जा रहा है, क्योंकि इनके बिल पहले के मीटरों की तुलना में दोगुने आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता स्मार्ट मीटरों के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पूनिया ने भाजपा सरकार पर राजगढ़ में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल बीत जाने के बावजूद कहीं भी एक ईंट भी नहीं लगी है। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि भीमसाना में स्वीकृत पानी का बांध शुरू होने से 26 गांवों में पीने के पानी की समस्या दूर होगी, और कांग्रेस सरकार में स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग भी लगभग तैयार हो चुकी है।
भाजपा में शामिल होने की अफवाहों को खारिज करते हुए डॉ. पूनिया ने भावुक होकर कहा कि वह एक किसान की बेटी हैं और मरते दम तक कांग्रेस में रहकर राजगढ़ की जनता की सेवा करेंगी।
तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने भाजपा को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए आरोप लगाया कि उसने किसानों और मध्यम वर्ग को ठगने का काम किया है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और भाजपा ने केवल जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है।
भूतपूर्व विधायक कमला कस्वां ने लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को पार्टी की एकजुटता का परिणाम बताया और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में भी एकजुट रहकर जिले की सभी छह सीटें कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया।
मीटिंग के बाद हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल जुलूस निकालकर उपखंड कार्यालय पहुँचकर स्मार्ट मीटरों के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर बीकानेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पूनिया, सीताराम प्रजापत, मानसिंह रेबारी, शिशुपाल बैरासर, करतार टांडी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ खान सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रजिया गहलोत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित गागड़वास, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, सुभाष गुर्जर, महेंद्र सरपंच, लीलावठी सरपंच, सतबीर धायल, सैनिक संघ के पूर्व अध्यक्ष जगतसिंह, उमेद पूनिया गागड़वास, नरसिंह , युवा नेता जयप्रकाश , रामकुमार धानिया, पुष्पा सिंघल, पार्षद हैदर अली, रशीद कुरैशी, मनीराम गानोंलिया, नाहरसिंह मेघवाल, महावीर पूनिया, बलबीर तेतरवाल, कृष्ण खुडीया, संजय पूनिया, रामकुमार मुहाल, सतबीर खीचड़, काशीराम मेघवाल पूर्व सरपंच, हाजी सुलेमान, सतबीर बिजारणियां, सवाल सिंह, मनोज डूडी, सोमवीर पूनिया, सुनील सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वेदप्रकाश रेड्ड ने किया।