बानसूर।स्मार्ट हलचल|कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लांक निर्वाचन अधिकारी अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपकर मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में बिना ठोस कारण और विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म-7 जमा किए जाने के संबंध में फॉर्म-6, 7 और 8 की संकलित सूची उपलब्ध कराने की मांग की। मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत 12 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि इलेक्ट्रॉल मेन्युअल 2023 के पैरा संख्या 11.3.2 (2) के नियमानुसार, थोक में आवेदन प्राप्त नहीं किए जा सकते। व्यक्तिगत मतदाता केवल एक ही फॉर्म (दावा अथवा आपत्ति के लिए) प्रस्तुत कर सकता है। वहीं, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए-2 प्रतिदिन अधिकतम 10 फॉर्म ही जमा करा सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि फॉर्म में मतदाता की संपूर्ण जानकारी, मोबाइल नंबर, साक्ष्य और अंडरटेकिंग संलग्न होना आवश्यक है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम कार्यालय में नियमों के विरुद्ध एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ही दिन में सैकड़ों से लेकर हजारों की संख्या में फॉर्म-7 और फॉर्म-6 थोक में प्रस्तुत किए गए हैं। यह स्पष्ट रूप से निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है, और ऐसे आवेदनों पर किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जाना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि नियम विरुद्ध जमा किए गए सभी फॉर्म-6, 7 और 8 की संकलित सूची कांग्रेस पार्टी को नियमानुसार उपलब्ध कराई जाए। थोक में जमा हुए आवेदनों पर कोई संज्ञान न लिया जाए। इसके अतिरिक्त, नियम विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए।


