ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|अतिवृष्टि से हुए खराबे का शीघ्र मुआयना करा काश्तकारों को राहत दिलाने के लिए राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चितौड़गढ़ जिला कलेक्ट को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा है कि हाल ही में जिले भर में हुई भारी बारीश के चलते काश्तकारों की फसलें खराब हो चुकी है। ऐसे में काश्तकारों का लगा बीज, खाद सहित मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो गई है, काश्तकार बहुत परेशान है। अभी तक भी कईं खेतों में पानी भरा हुआ है और निरन्तर पानी बह रहा है। किसानों को आर्थिक हानि हुई है वहीं किसान मानसिक रूप से भी परेशान है। पशुओं के खाने का सुखा खाखला/चारा भी बर्बाद होने से पशुपालकों को भी इससे नुकसान हुआ है।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की केलझर ग्राम पंचायत के फुसरिया गांव में अतिवृष्टि के चलते मुख्य सड़क से जोड़ने वाली पुलिया पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यहां पर प्रशासन द्वारा भी दो दिन के लिए आवाजाही बंद की थी। इस गांव में पूर्णतः गरीब तबका निवास करता है और सभी दैनिक मजदूरी पर भी निर्भर है इस समस्या का भी शीघ्र निस्तारण करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सही आंकलन कराने और अतिशीघ्र ही अतिवृष्टि से किसानों को राहत दिलाये जाने को लेकर जिला कलेक्टर ने शीघ्र मुआवज एवं गिरदावरी कराने को लेकर आश्वासन दिया पूर्व राज्यमंत्री ने गिरदावरी के समय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों से पीड़ित किसानों के पक्ष में खड़े रहने की अपील की।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि प्रतिनिधमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, दिनेश सोनी, कालूलाल जाट, महावीर सिंह डेलवास, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, सत्यनारायण सेन, भंवरलाल मेनारिया, नारायण धाकड़, नरेश धाकड़, धर्मेंद्र सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।


