भाजपा कर रही सत्ता का दुरुपयोग :- पूर्व मंत्री रावत
बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें के रामबाग परिसर में पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।इस दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। रावत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आम आदमी के अधिकारों का हनन हुआ है। पूर्व मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार संविधान के नियमों की अवहेलना कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार सीटें जीतने का सपना टूट गया है। राहुल गांधी ने प्रमाण के साथ हर मुद्दा उठाया है। रावत ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्रों में ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी के वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार के नाम के साथ फर्जी वोटर जोड़े जा रहे हैं। यह मुद्दा राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग के सामने उठाया है। इस मौके जिला प्रभारी हरफूल ओला, विधानसभा प्रभारी श्रीराम यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, बानसूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर, नारायणपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र रैगर, माडा़राम गुर्जर,हंसराज योगी,भूपसिंह सुरेला, महेंद्र ढा़कला, मुकेश सैनी सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद हैं।


