कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीणा ने गुंजल के निवास पर पहुंचकर जताया आभार
बूंदी 24 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर मीणा ने सोमवार को कोटा बूंदी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष महावीर मीणा ने जिलाध्यक्ष बनाने में सहयोग के लिये प्रहलाद गुंजल का गुलदस्ता भेंट कर व मुँह मीठा करवाकर अभिनंदन किया।प्रहलाद गुंजल ने उनके निवास पर आभार व्यक्त करने पहुंचे बूंदी कांग्रेस जिला अध्यक्ष महावीर मीणा का मुंह मीठा करवाकर और माला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर बूंदी जिले से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व नवनियुक्त जिला अध्यक्ष महावीर मीणा के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा, बूंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकरण मीणा,ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरुप सिंह रंधावा का बड़ी माला पहनकर किया स्वागत।इस अवसर पर बूंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चेतराम मीणा, बनवारी मीणा,तीरथ मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद मीणा,एडवोकेट अनिल गुर्जर,खड़ीपुर सरपंच मोहन गुर्जर, किशनगोपाल मीणा रायथल,युवा नेता बबलू गुर्जर,राजेश मीणा, गिरिराज मीणा भीमगंज,राकेश मीणा आमली,अमन राठौर,राजेन्द्र मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष महावीर मीणा के नेतृत्व में प्रहलाद गुंजल के निवास पर पहुंचे।
संगठन सृजन अभियान से पार्टी को मिलेगी मजबूती
इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी में संगठन सृजन अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाने की अलख जग रही है।उन्होंने कहा कि बूंदी में महावीर मीणा का कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से पूरे जिले में संगठन मजबूत होगा। गुंजल ने कहा कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व कांग्रेस के सभी नेताओं के आभारी हैं कि उन्होंने बूंदी जिले के संगठन में महावीर मीणा को कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
मीणा ने शीर्ष नेतृत्व के साथ गुंजल का जताया आभार
इस अवसर पर बूंदी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महावीर मीणा ने जिलाध्यक्ष पर नियुक्ति पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का विशेष आभार जताया। मीणा ने कहा कि वे जमीन पर काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे लाने का कार्य करेंगे और कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा कि एक साधारण किसान परिवार से आने वाले महावीर मीणा ने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है। वे एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हैं।साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं तथा जिला परिषद सदस्य के साथ नगरपालिका में पार्षद भी रहे हैं इस प्रकार उनके पास संगठन का लंबा अनुभव है। उनकी नियुक्ति से युवाओं में जोश का संचार हुआ है।


