बानसूर। स्मार्ट हलचल|अरावली पर्वतमाला की नई परिभाषा के विरोध में बुधवार को कांग्रेस नेता राजेश बागड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में पैदल मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।कांग्रेस नेता राजेश बागड़ी ने कहा कि अरावली की नई परिभाषा पर्यावरण के लिए घातक है। इससे अरावली क्षेत्र में खनन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा और आमजन के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों के हित में निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। इस मौके पर अजय यादव, डॉ. रमेश यादव, राजेंद्र रेगर, जितेंद्र यादव, देशराज रावत, गिरधर सिंह, महिपाल यादव, दीपक मीणा, मनीष मेघवाल, कालूराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।


