स्मार्ट हलचल|सूरौठ। कस्बे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को करौली जिला सीमा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं एआईसीसी सचिव चिरंजी राव का सम्मान किया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली एवं एआईसीसी सचिव राव करौली जिले के गांव टोडुपुरा में कटकड मोड़ पर खेत बचाओ, गांव बचाओ, पहाड़ बचाओ के संदर्भ में किसान आंदोलन को संबोधित करने आए थे। करौली जिला सीमा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं टोडाभीम विधायक घनश्याम महर, हिंडौन विधायक अनीता जाटव, करौली के पूर्व विधायक लाखन सिंह कटकड, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव देशराज मीणा, प्रदेश सचिव राजीव शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, विश्राम मीणा, बत्तू मेंबर, पुरुषोत्तम बंसीवाल, केदार मीणा, मगन मीणा, राधा रमन शर्मा, महेश जाटव, यूथ कांग्रेस के हनुमान गुर्जर, दाउद अली सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली एवं एआईसीसी सचिव राव की अगुवानी तथा साफे मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।













