भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास द्वारा 8 आवासीय योजनाओं में 3081 प्लोटो की लॉटरी निकाली जानी है । पहले इसे ऑफलाइन माध्यम से किया जाना था लेकिन यूआईटी ने अब लॉटरी ऑनलाइन माध्यम से निकालने की बात कही है । ऑनलाइन लॉटरी निकालने की प्रक्रिया के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने यूआईटी में जमकर प्रदर्शन किया और पीपा बाजाकर विरोध प्रकट किया न्यास प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विशेषाधिकारी चमन लाल मीणा को ज्ञापन सोपा । कांग्रेस ने बताया की पहले यूआईटी ने लॉटरी प्रक्रिया को ऑफलाइन करने के लिए प्रचार किया जनता से आवेदन फॉर्म जमा करवाए हजारों फॉर्म जमा भी हो गए और अब यूआईटी ने यू टर्न लेते हुए प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की कहकर आम जनता केंद्र धोखा किया है । लॉटरी की ऑफलाइन प्रक्रिया नजर के सामने होती है जबकी ऑनलाइन प्रक्रिया की कोई प्रमाणिकता नही है । कांग्रेस ने चेतावनी दी है की लॉटरी प्रक्रिया अगर ऑफलाइन नही होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।