(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/नारायणपुर उपखंड को नेशनल हाइवे 248ए से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अभियान तेज कर दिया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर और पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है, जिसके माध्यम से वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद राव राजेंद्र सिंह को पत्र लिखकर अपनी मांग पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को रामलीला मैदान में इस अभियान के तहत 150 पोस्टकार्ड लिखे गए और 130 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए। यह अभियान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और इसमें 2,000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणों के इस आंदोलन को जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है। विधायक देवीसिंह शेखावत ने भी केंद्रीय मंत्री और सांसद को पत्र लिखकर मार्ग में संशोधन की मांग की है। वर्तमान में प्रस्तावित हाइवे थानागाजी से तोलावास, बामनवास कांकड़ होते हुए तालवृक्ष तक जाता है, जिसकी दूरी 17.4 किमी है। विधायक का सुझाव है कि यदि हाइवे को बसई जोगियान होते हुए नारायणपुर से निकाला जाए, तो इसकी दूरी 21 किमी होगी, लेकिन इससे क्षेत्र के 63 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों की मांग है कि सरकार इस मार्ग का पुनः सर्वे करवाए ताकि अधिक से अधिक गांवों को फायदा मिल सके। इस आंदोलन के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मोनू शर्मा, अशोक सोनी, महेश जांगिड, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, सौरभ शर्मा, सुनील शर्मा, मंगत खटाना, महेश सैनी, नवीन सैनी, पोखर गुर्जर, सुरेश सैनी, जयराम सैनी, देवेश आत्रेय सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।