(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/नारायणपुर उपखंड को नेशनल हाईवे 248ए से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों का संघर्ष लगातार जारी है। चौथे दिन भी समिति के सदस्यों ने ग्राम पंचायत चांदपुरी, विजयपुरा, बसई जोगियान और बुर्जा में डोर-टू-डोर जाकर हस्ताक्षर और पोस्टकार्ड अभियान को तेज कर दिया। ग्रामीणों की इस पहल को क्षेत्र के सरपंचों का भी समर्थन मिलने लगा है, जिससे यह आंदोलन और मजबूत हो गया है। अब तक 1133 पोस्टकार्ड केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद राव राजेंद्र को लिखे जा चुके हैं, जबकि 1000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर इस मांग का समर्थन किया है। शुक्रवार को बसई जोगियान सरपंच शोभा श्याम सिंह तंवर, विजयपुरा सरपंच मोहन लाल वर्मा, बुर्जा सरपंच कबूल वर्मा और चांदपुरी सरपंच मिश्री देवी ने भी केंद्रीय मंत्री और सांसद को पत्र लिखकर इस मांग को मजबूती से उठाया। इस अभियान में ग्रामीणों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क उनके विकास और सुविधाओं के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने की अपील की है। इस मौके पर मोनू शर्मा, सुनील शर्मा, अशोक सोनी, बबलू बागड़ा, मुंशी गुर्जर, लीलाराम सैनी, महेश बलाई, पिंटू सिंह, संजय, फूलचंद सैनी, हनुमान गुर्जर, भगवान सहाय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।