श्री चारभुजानाथ सेवा समिति श्रीनगर के कुमावत बने निर्विरोध अध्यक्ष
पवन पाराशर
कनेछन कलाँ अरनिया घोड़ा पंचायत के श्रीनगर गाँव में चारभुजानाथ सेवा समिति के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे गाँव के गोपाल कुमावत पिता भेरू लाल कुमावत को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया कमलेश कुमावत को सचिव व परमेश्वर कुमावत को कोषाध्यक्ष बनाया गया व उनको मंदिर व गाँव के प्रति अच्छे कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस दौरान चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण मेंकजोड़मल कुमावत , मिश्री लाल , हरनाथ गुर्जर , उदय लाल गुर्जर , बरदु कुमावत व अन्य कई ग्रामीण जन मौजूद थे
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |