हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन
पवन पाराशर
कनेछन कलाँ । क्षेत्र के गेगवा गांव में विशाल ग्यारहवीं हरि बोल प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों की प्रभात फेरिया पहुंची। प्रभातफेरीया सदर बाजार से होते हुए जहाँ से चारभुजानाथ मंदिर पहुंचे गांव की गली-गली में हरि नाम संकीर्तन करते हुए धर्म ध्वज फहराते हुए ग्रामीण जय जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। खडेस्वर महाराज के सानिध्य में हरिबोल प्रभातफेरी का आयोजन किया गया
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |